मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध के शक में हत्या - Man killed another due to illicit relation with his wife

बड़वानी में अंधे कत्ल का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई थी. पुलिस के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले मृतक का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध का शक था. जिसके चलते आरोपी परेशान था. और इसी के चलते आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Barwani
बड़वानी में अवैध संबंध के शक में हत्या

By

Published : Sep 19, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:31 PM IST

बड़वानी। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले घर के बाहर खटिया पर सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी लगते ही एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. और 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली.


इस अंधे कत्ल को लेकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए परिवार और गांव के लोगों से चर्चा की. जिसमें सामने आया कि पास में ही रहने वाला हाबा अक्सर सुनील की पत्नी से मिला करता था. जिसके बाद पुलिस ने सुनील से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी सुनील ने बताया कि मृतक उसका दूर का रिश्तेदार था. और वह रोजाना उसके घर आया करता था. कई बार मना करने के बावजूद जब उसने नहीं माना. तो आरोपी सुनील ने हाबा की हत्या कर दी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details