मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के तोरणताल में खाई में गिरी जीप, बड़वानी के 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम ने जताया दुख - बड़वानी समाचार

महाराष्ट्र की सीमा से सटे पर्यटन स्थल तोरणताल में रविवार को सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है. दरअसल, मरने वालों में सभी 8 लोग बड़वानी जिले के रहने वाले हैं.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jul 18, 2021, 11:39 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 6:44 AM IST

बड़वानी। एमपी और महाराष्ट्र की सीमा से सटे पर्यटन स्थल तोरणताल में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में यात्रियों से भरी एक जीप खाई में गिर गई. हादसे में मरने वाल बड़वानी के गांव चैरवी और सेमलेट के रहने वाले थे. घटना पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए, दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे पर शोक करते हुए ट्वीट किया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र के नंदुरबार से दुखद खबर सामने आई है. यहां हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. पीएम ने पीएमएनआरएफ की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है.

बड़वानी के आठ लोगों की मौत
दरअसल, महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में रविवार को एक जीप खाई में गिर गई, जिसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना मुंबई से 450 किलोमीटर दूर, जिले के धडगांव के पास दोपहर में हुई. पुलिस ने आगे बताया कि कार जिले में स्थित एक पहाड़ी तोरणमल से सिंधिमल गांव जा रही थी, जब चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार खाई में गिर गई. उन्होंने कहा कि समय रहते कुछ लोग वाहन से निकलने में कामयाब रहे.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप
दरअसल, रविवार यानी आज पर्यटन स्थल तोरणताल में यात्रियों से भरी जीप जा रही थी. जीप में करीब 20 से 25 लोग सवार थे, तभी अचानक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. मौके पर पहुंची जांच अधिकारियों की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल लोगों को उपचार को लिए अस्‍पताल भेजा जा रहा है। एसपी और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 5 घायलों को नंदूरबार जिला अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक पहाड़ी में लोगों की सर्चिंग जारी रही। हालांकि सुदूर ग्रामीण इलाका होने के कारण आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

जानें कैसे हुआ सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग एमपी और महाराष्ट्र सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शिवतीर्थ तोरणमाल में दर्शन करने जा रहे थे. दरअसल, ये बड़ा हादसा कार को रिवर्स लेने के दौरान हुआ था. हादसे में मारे गए जिन लोगों की पहचान हो गई है, उनके नाम हैं, बयला बारेला निवासी चैरवी, इगराम बारेला निवासी चैरवी, कमल रेमसिंग बारेला निवासी खैरवानी, गुमानसिंह तुलसीराम बारेला निवासी सेमलेट, भीकला श्रीराम बारेला निवासी सेमलेट, वेरांगिया धनसिंग बारेला निवासी सेमलेट, भालीराम सेवा बारेला निवासी सेमलेट.

सीएम चौहान ने जताया दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क हादसे पर शोक करते हुए ट्वीट किया. सीएम ने लिखा, बड़वानी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ करें.'


गृह मंत्री ने जताया दुख
इसके अलावा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बड़वानी में भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की असामयिक मृत्यु होने की दुखद खबर मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

Last Updated : Jul 19, 2021, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details