मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में भूकंप के झटके, 3.3 रेक्टर स्केल पर दर्ज की गई तीव्रता - center of earthquake Maharashtra

मध्य प्रदेश के नर्मदा बेल्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसका असर मध्य प्रदेश के बड़वानी अलीराजपुर, धार, खरगोन जिले में महसूस किया गया है, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु बड़वानी रहा है. यहां दो माह पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

earthquake-tremors-in-barwani
बड़वानी में भूकंप के झटके

By

Published : Jan 3, 2021, 3:15 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदा बेल्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसका असर मध्य प्रदेश के बड़वानी अलीराजपुर, धार, खरगोन जिले में महसूस किया गया है, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु बड़वानी रहा है. यहां दो माह पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

भूकंप का केंद्र बिंदु महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के इंदिरा सागर बांध के नजदीक बड़वानी जिले में रहा है. केंद्र बिंदु जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है, जिसका असर बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर सहित कुछ गुजरात के क्षेत्रफल महसूस किया गया है. हालांकि भूकंप के झटके के बाद अमूमन लगातार कुछ घंटों तक झटके महसूस किए जाते हैं. लेकिन अभी तक एक ही झटका बड़वानी जिले में दर्ज नहीं किया गया है. वहीं इस भूकंप से इंदिरा सागर बांध पर भी कोई सर देखने को नहीं मिला है. अभी तक किसी भी तरह से नुकसान या जान माल की जानकारी नहीं आई है.

बड़वानी में भूकंप के झटके
दो माह पहले भी हुई थी भू हलचल

2 माह पहले भी भूकंप के झटके क्षेत्र में महसूस किए जा चुके हैं. उस समय भूकंप का केंद्र गुजरात के भरूच जिले में था और अब इस पर नजदीकी बड़वानी जिले में भूकंप का केंद्र बिंदु रहा है. लगातार भू हलचल इस क्षेत्र में जारी है. भूवैज्ञानिक लगातार इस क्षेत्र पर निगाहें बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details