बड़वानी। जिला के स्थानीय चंचल चौराहा पर दो युवकों में आपसी विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. आपसी लेनदेन के मामले में युवक सचिन ने इरशाद युवक को विवाद के दौरान चाकू मार दिया और भाग गया. वही घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया.
आपसी विवाद में युवक ने मारा चाकू, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - a young man stabbed another in Barwani
बड़वानी में एक युवक ने आपसी लेनदेन के विवाद के चलते दूसरे युवक को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
युवको में विवाद के बाद चाकूबाजी
आपसी लेनदेन के विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना में युवक के पेट मे चाकू घुस गया. घायल युवक और आरोपी युवक दोनो चूनाभट्टी मोहल्ले के निवासी है. युवक को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पेट से चाकू निकालने के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही फरार आरोपी की भी सर्चिंग टीम तलाश कर रही है.