बड़वानी। जिले के अंजड़ में कपास का उचित दाम नहीं मिलने से किसानों ने कृषि मंडी के सामने खण्डवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा किया. चक्काजाम की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार सहित अंजड़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, वहीं आक्रोशित किसानों को समझाइश देकर शांत कराया गया.
कपास का उचित दाम नहीं मिलने से सड़कों पर उतरे किसान, स्टेट हाइवे किया जाम
बड़वानी जिले के अंजड़ में कपास का उचित दाम नहीं मिलने से किसान आक्रोशित है. जिसके बाद किसानों ने बड़ौदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं अधिकारियों और तहसीलदार ने किसानों को समझाइश देकर शांत कराया.
अंजड़ कृषि उपज मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदने के बाद आधा माल वापस करने और कपास का सही भाव तय नहीं करने पर सैकड़ों किसान आक्रोशित हो गए है. किसानों ने बताया कि सीसीआई 8 से 12 प्रतिशत नमी वाला कपास खरीद रही है, इससे ज्यादा नमी और घुठली वाला कपास नहीं खरीद रही है. किसानों के अनुसार चार स्तर पर किसानों का माल खरीदना चाहिए, लेकिन सीसीआई उनके माल की अनदेखी कर रही है. वहीं व्यापारी अपनी मनमर्जी से उपज का दाम तय कर खरीद रहे है.
प्रकृति की मार से आहत जिले के किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसानों ने मंडी के बाहर हंगामा करते हुए स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. वहीं एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीएम की मौजूदगी में कपास खरीदी शुरू हुई. लेकिन सीसीआई द्वारा ए और बी ग्रेड की कपास की क्वालिटी को कुछ किसानों का ही कपास खरीदा जा रहा है.