मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न मिला आवास, न मिली मुआवजा राशि, वादाखिलाफी पर डूब प्रभावितों ने किया चक्काजाम - Administration

डूब प्रभावितों ने खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे-26 पर एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम किया.

वादाखिलाफी पर डूब प्रभावितों ने किया चक्काजाम

By

Published : Sep 14, 2019, 11:14 PM IST

बड़वानी। डूब प्रभावितों ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम किया. ग्रामीणों ने खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे-26 पर एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान डूब प्रभावितों ने शासन से मांग करते हुए कहा कि 5 लाख 80 हजार रुपये का पैकेज दिया जाए, साथ ही हर पट्टा धारक को 90 हजार रुपये का पैकेज दिया जाए.

डूब प्रभावितों ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम किया

ग्रामीण ने बताया कि कलेक्टर पूरी निष्ठा से इस जिम्मेदारी को निभाएं. ग्रामीणों ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्वत लेकर भी प्रशासन मुआवजा राशि नहीं दे रहा है, जबकि उनका पूरा मकान डूब चुका है. प्रशासन ने एक अच्छा घर देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा होता दिख नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details