बड़वानी। जिले के एबी रोड बाइपास पर राजहंस ढाबे के पास एक सड़क हादसा हो गया. जहां सेंधवा की तरफ से इंदौर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहन में जा घुसा. इस दौरान ट्रक के अगले हिस्से में चालक का पैर फंस गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद घायल युवक को जुलवानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया.
सड़क किनारे वाहन से टकराया ट्रक, ड्राइवर घायल - Road accident during lockdown
बड़वानी के एबी रोड बाइपास पर राजहंस ढाबे के पास सड़क हादसा हो गया.
एबी रोड पर सड़क हादसा ड्राइवर घायल
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले भर में लॉकडाउन है, लेकिन आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए वाहन को आवागमन की छूट है. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है. इसी के चलते सेंधवा की तरफ से इंदौर जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. गनीमत ये रहा कि किसी की जान नहीं गई.