बड़वानी। इन दिनों अंचल में लगातार बारिश हो रही है. इसके बावजूद शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, जबकि जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर नर्मदा नदी बह रही है. फिर भी शहरवासियों को पेयजल के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रही है. बायपास स्थित वार्ड 8 के हगरिया फलिया में करीब 300 से अधिक लोग निवास करते हैं, जो पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.
नदी-नाले उफान पर फिर भी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे लोग, जानें क्यों?
जलसंकट के चलते लोगों की परेशानी बड़ती जा रही है. नगरीय निकाय के अंतर्गत वार्ड 8 में रहने वाले लोग पेयजल सकंट के चलते परेशान हैं. जबकि महज 5 किमी दूर जीवनदायिनी नर्मदा नदी बह रही है.
मूलभूत सुविधाओं को तरसते वार्ड 8 के लोग आधा किमी दूर आकर नगरपालिका के टैंकर से पीने का पानी भर रहे हैं. वार्ड में जाने के मुख्य मार्ग में एक और कीचड़ पसरा पड़ा है तो दूसरी और पुलिया के पास बड़ा गड्ढा है, जिससे होकर उसमे घुटनों तक पानी भरा है, जिसके चलते नगर पालिका का टैंकर वार्ड 8 में नहीं पहुंच पा रहा है.
बरसते पानी में नन्हे बच्चों से लेकर महिला, पुरुष हाथों में पानी का डिब्बा लिए आधा किमी दूर आकर पीने का पानी भर रहे हैं. प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह है कि यहां मूलभूत सुविधाओं के अलावा नल-जल योजना का भी लाभ नही मिल पा रहा है. जबकि सरकार और नगरपालिका के जिम्मेदार शहर के विकास के कसीदे पढ़ते नजर आते हैं. रहवासियों के अनुसार उन्हें आवास योजना का भी अब तक लाभ नही मिला है. साथ ही पहुंच मार्ग का भूमि पूजन साल भर पहले हो चुका है.