मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान फेल, खराब ड्रेनेज लाइन से शहर में फैली गंदगी - Cleanliness Survey Campaign

बड़वानी में नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते महावीर नगर कॉलोनी में खराब ड्रेनेज लाइन की वजह से रास्तों पर पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है.

drainage line is damage
खराब ड्रेनेज लाइन से फैली गंदगी

By

Published : Jan 28, 2020, 5:12 PM IST

बड़वानी। शहर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं, इन दिनों नगर पालिका परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत लोगों को प्रेरित व जागरूक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ कॉलोनियां ऐसी भी हैं, जहां साफ-सफाई बद से बदतर है.

खराब ड्रेनेज लाइन से फैली गंदगी

नगर पालिका की लापरवाही के चलते महावीर कॉलोनी में जगह-जगह से ड्रेनेज लाइन फूटी पड़ी है, जिसकी वजह से गंदा पानी रास्तों पर जमा हो रहा है. बदबू से परेशान रहवासियों को बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है, लेकिन इस ओर नगर पालिका परिषद का कोई ध्यान नहीं है. गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है.

इस समस्या की शिकायत के लिए रहवासी कलेक्ट्रट पहुंचे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं मिलने पर रक्षित निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इसका निराकरण नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details