बड़वानी।वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत पट्टों की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे जयस के कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होने पर विधायक व जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान अलावा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जमकर कोसा. अपने संबोधन में अलावा ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को लताड़ भी लगाई.
धरने में शामिल हुए डॉ हीरालाल अलावा धरना स्थल पर पहुंचते ही डॉ हीरालाल अलावा ने शहीद भीमा नायक की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत दिए गए पट्टो की फाइल गुम हो जाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
धरने में शामिल हुए डॉ हीरालाल अलावा मनावर से विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि जिले से कुल 11 हजार 6 सौ आवेदन पट्टो के लिए किए गए थे, लेकिन वन उत्सव मनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मात्र 80 आदिवासियों के वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पट्टे दिए. डॉ अलावा ने मांग की है कि जिला प्रशासन उन अधिकारियों पर कार्रवाई करे जिन्होंने लापरवाही बरती है.
कलेक्टर को वन अधिनियम की जानकारी नही होने पर डॉ अलावा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में ऐसे अधिकारियों की पोस्टिंग हो जो क्षेत्र को समझ सकें और उससे संबंधित कानून को, जिससे क्षेत्र के लोगों को भटकना न पड़े.
डॉ हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आदिवासियों की जमीनों से उनका अधिकार समाप्त कर अडानी-अम्बानी को जमीन उपलब्ध कराने का काम कर रही है. जिले से राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद व पशुपालन मंत्री नेतृत्व कर रहे है लेकिन आदिवासियों के अधिकार की लड़ाई में सभी नदारद हैं.