बड़वानी। सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागृह में सम्पन्न डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र की सीमा से आ रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों को रोकने के लिये पत्र भेजा जायेगा. जिससे जिले में प्रशासन को राहत मिल सके क्योंकि इन दिनों सेंधवा से लगी महाराष्ट्र की सीमा बिजासन घाट पर लगातार बाहरी मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे सभांलना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के लिए मंथन
बड़वानी के कलेक्ट्रेट सभागृह में डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया की दूसरे राज्यों के मजदूरों को रोकने के लिये पत्र भेजा जायेगा. और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रूकवाकर खाने-पीने की व्यवस्था करवाने की बात कही है.
देश में टोटल लाॅकडाउन के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करवाने के लिये महाराष्ट्र के सीमा प्रान्त के जिला प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा. जिससे मध्यप्रदेश की सीमा में सतत प्रवेश कर रहे दूसरे राज्य के मजदूरों को महाराष्ट्र में ही रूकवाया जा सके. महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश और राजस्थान जाने वाले मजदूर, बड़ी बिजासन से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके कारण जिला प्रशासन को इन्हें सेंधवा एवं उसकेआस-पास बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटरो में रूकवाकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा है.
बैठक के दौरान जिस प्रकार जिला मुख्यालय पर थोक विक्रेताओं को कंटेनमेंट एरिया के अंदर स्थित बैंको से लेन-देन की सुविधा प्रदान की गई है. वैसी ही सुविधा सेंधवा के थोक व्यापारियों को भी उपलब्ध करवाई जाए.