बड़वानी। सेंधवा के पास बालसमुद बैरियर पर अवैध गोवंश परिवहन करने वाले ट्रक को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर आरोप लगाया कि पुलिस ने अवैध वसूली कर गोवंश परिवहन कर रहे ट्रक को जाने दिया और इस बात का विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इस बात की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुलिस चौकी पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं RTO बैरियर पर पदस्थ अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश से लगातार महाराष्ट्र में गोवंश की तस्करी की जाती है. शनिवार को गोवंश से भरी एक गाड़ी निकलने की सूचना मिलने पर गाड़ी को रोककर जांच की गई, जिसमें खाली कैरेट के नीचे गोवंश मिले. इसके बाद गाड़ी को लेकर बैरियर बालसमुद लाया गया, जहां पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इस कदर हो गया कि गाड़ियों में तोड़फोड़ तक की नौबत आ गई.