बड़वानी। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही पूरे देश में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं वहीं जिला प्रशासन भी अपने दायित्वों को अपने तरीके से पूरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में चुनाव के मद्देनजर अपने दायित्वों के बारे में नगरपालिका बड़वानी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशल सिंह डोडवे से ईटीवी भारत संवादताता ने की खास बातचीत.
बड़वानी: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, देखिए सीएमओ कुशल सिंह से खास बातचीत - बड़वानी
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, सीएमओ कुशल सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में अपने दायित्व के साथ ही तैयारियों पर की चर्चा
सीएमओ डोडवे ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के दायित्व दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद ही शहर में लगाए गए राजनीतिक दलों से सम्बंधित बैनर और पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई थी, साथ ही बिजली के पोल और वृक्षों पर लगे बैनर भी हटवाए गए.
सीएमओ ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदाय या निजी पानी के टैंकरों पर पार्टी के चुनाव चिन्ह या ऐसा प्रतीक जो चुनाव को प्रभावित करते हो उन पर नजर रखी जा रही है. ऐसे किसी प्रकार की चीजें अगर चुनाव को प्रभावित करती हैं तो उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि शहर के मतदान केंद्रों के रखरखाव और रेम्प के दुरुस्तीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप के तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.