बड़वानी। अंजड़ थाना क्षेत्र के गांव भूत कराई में नवविवाहित महिला का शव कुएं में मिला है. मृतका का शव शाम 6 बजे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिला. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है.
कुएं में मिला महिला का शव, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - हत्या का आरोप
बड़वानी के अंजड़ थाना इलाके के भूत कराई गांव में एक नवविवाहिता का शव कुएं में मिला है, जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
अंजड़ थाना प्रभारी बी आर वर्मा ने बताया कि सूचना पर महिला का शव कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, यहां तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया. महिला के ससुराल वाले पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने नहीं पहुंचे. मायके पक्ष के लोगों ने उन पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले को जांच में ले लिया गया है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. उधर महिला के परिजनों का कहना है कि उसके पति और सास ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद सभी घर से फरार हो गए.
महिला और उसके पति के आपसी विवाद की जानकारी गांव वालों ने मायके वालों को दी, जिसके बाद परिजन समझाइश के लिए महिला के घर आए थे, लेकिन न तो महिला का कोई पता चला और ना ही ससुराल वालों का. पुलिस ने महिला को ढूंढा, तो कुएं में उसकी लाश तैरती मिली, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया.