बड़वानी। जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र के राजपुर रोड स्थित मोहनिया पानी नर्सरी के पास खेत में विवाहिता की लाश मिली है, जिससे सनसनी मच गई है. बुधवार से ही विवाहिता अपने पिता के घर से गायब थी, जिसके बाद परिजनों ने पति पर हत्या की आशंका जताई है.
खेत में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - body of woman found
बड़वानी में विवाहिता की लाश खेत में पड़ी मिली, जिसके बाद परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
खेत में मिला महिला का शव
लाश की शिनाख्त संगीता के रूप में हुई है. मृतिका की बहन जमुना बाई ने बताया कि पिछले 4 महिने से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार को उसके पति ने फोन लगाकर पत्नी को मिलने के लिए बुलाया था, जब से ही महिला गायब थी. मामले के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.