बड़वानी। शहर के वार्ड क्रमांक 10 के अंतर्गत हगरिया फलिया में पिछले दिनों एक नवविवाहिता का शव कुएं में मिला था. जिससे इलाके में सनसनी फैली गई थी. मामले में मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच कर मृतका के पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया है.
कुंए में मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज
नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
कुंए में मिला नवविवाहिता का शव
शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
- ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का केस दर्ज
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच कर मृतिका के पति ,सास और ससुर के खिलाफ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. केस दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पिछले दिनों 10 मार्च को महिला का शव कुएं में मिला था.