मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, गृह मंत्री के क्षेत्र में भी शुरु नहीं हुआ सर्वे का काम

बड़वानी जिले के राजपुर तहसील में भी भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हुई है. लेकिन अब तक यहां सर्वे का काम शुरु नहीं हुआ है.

By

Published : Sep 27, 2019, 8:55 PM IST

अतिवृष्टी से फसलें हुई बर्बाद

बड़वानी। जिले में लगातार हुई बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. जिले के राजपुर विकासखंड के किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. मक्का, कपास, सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. किसानों का कहना है कि इतना नुकसान होने के बाद भी अधिकारियों ने अब तक फसलों का सर्वे नहीं किया है.

अतिवृष्टी से फसलें हुई बर्बाद

राजपुर विकासखंड के बाजड के लगभग तीस किसानों की चार सौ एकड़ से अधिक फसल खराब हुई है. जिससे 50 से 75 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो गई है. जिसका सर्वे अब तक नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि क्षेत्र के पटवारी को इस बारे में बता दिया गया है. लेकिन सर्वे नहीं किया जा रहा है. वहीं किसानों को कर्ज को चुकाने की चिंता सता रही है.

सवाल यह है कि सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को खराब हुई फसलों का सर्वे करने का निर्देश दे चुकी है. लेकिन इसके बाद भी बड़वानी जिले के राजपुर तहसील में सर्वे का काम शुरु नहीं हुआ है. जबकि क्षेत्र गृहमंत्री बाला बच्चन का भी गृह क्षेत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details