बड़वानी।कोरोना वायरस के खतरे के चलते हर तरफ लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में निमाड़ के किसानों की कमर आर्थिक रूप से टूट गई है. लॉकडाउन के चलते परिवहन बन्द होने से किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं, जिससे सब्जियां खेतों में खराब हो रही हैं, ऐसे में किसान सब्जियों से लदे पौधे उखाड़ कर फेंक रहे हैं, वही सब्जियों को पशुओं को खिला रहे हैं.
किसान दिलीप पाटीदार ने बताया कि चार एकड़ से अधिक जमीन पर सब्जी बोई थी. लॉकडाउन के चलते अब पूरी फसल को उखाड़ रहे हैं, वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा मांग पर उन्हें निःशुल्क दी जा रही है. इसके अलावा पालतू पशुओं को भी सब्जियां खिलाई जा रही हैं.