बड़वानी।पाटी वनक्षेत्र की दूरस्थ पहाड़ी वनग्राम क्षेत्र देवगढ़, चीचवाणीया, आम्बी में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पर सरकारी योजनाएं जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते हितग्राहियों को उनका लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही से शासन द्वारा संचालित गरीब परिवार को फ्री राशन वितरण प्रणाली को बट्टा लगाया जा रहा है.
क्षेत्र में जहां आवागमन के साधनों का अभाव है, वहीं विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वन क्षेत्र कें केंद्र की उचित मूल्य दुकानों का संचालन नियत स्थान से लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर ग्राम बोकराटा में किया जा रहा है. साथ ही अनाज वितरण में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वितरण केंद्र को मजदूरों के सुपुर्द कर अपने निवास स्थान पर आराम फरमाते रहते हैं. जब वितरण केंद्र पर जाकर वितरण की जानकारी ली गई. तो यहां पर एक मजदूर राधेश्याम राशन वितरण करता हुआ दिखाई दिया.