मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, वहीं 23 मरीज हुए स्वस्थ - बड़वानी स्वास्थ्य विभाग

बड़वानी जिले के लिये हर दिन सुकून भरी खबरें आ रही हैं, जिले से भेजे गये सैम्पल में से 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. अबतक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए 26 में से 23 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं.

Corona report of 36 people came negative in Barwani
बड़वानी में 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, वहीं 23 लोग हुए स्वस्थ

By

Published : May 7, 2020, 11:34 PM IST

बड़वानी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 687 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 510 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 26 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिनमे से 23 लोग ठीक होकर अपने अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं.

केवल तीन कोरोना संक्रमित शेष हैं, जिनका उपचार इंदौर में जारी है. जिनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. इसके अलावा अब 126 लोगों की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन 3.0 में जहां जिले के बड़वानी, सेंधवा और राजपुर के समीप भामी गांव को छोड़कर सम्पूर्ण जिले में शासन स्तर पर निर्धारित नियम और शर्तों के अधीन छूट दी है.

इसके अलावा इन तीन क्षेत्रों को छोड़कर सभी स्थानों पर शराब दुकान खोलने की अनुमति दी है. कंटेंनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह राष्टीयकृत बैंकों को खोलने के निर्देश भी जिला प्रशासन ने दिए हैं. मजदूरों द्वारा घर वापसी भी जोरों पर है.

मजदूरों से किराया लिए जाने को लेकर आदिवासी जागृत दलित संगठन ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कोतवाली पुलिस ने इस घटना के बाद धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details