बड़वानी। कोरोना पॉजिटिव केस प्राप्त होने की दर 30 प्रतिशत से घटकर बुधवार को 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कलेक्टर ने खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय आमजनों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के कर्मियों को दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों के सहयोग और धैर्य के चलते ही ये संभव हो पाया.
पॉजिटिव रिपोर्ट 5.7 प्रतिशत से कम
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि बुधवार को प्राप्त 894 जांच रिपोर्ट में से मात्र 51 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इस प्रकार जिले में पॉजिटिव रिपोर्ट घटकर 5.7 प्रतिशत से कम हो गई है, जो सभी के लिए राहत भरी खबर है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी स्थिति पूरी तरह से काबू में नही आई है. लोगों को अभी भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करना है.