मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP-महाराष्ट्र सीमा पर फिर से बढ़ रहा कोरोना,16 हुए संक्रमित - महाराष्ट्र सीमा स्थित क्षेत्र कोरोना

बड़वानी के पानसमेल में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के निर्देश दिए हैं.

Corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Feb 27, 2021, 6:40 PM IST

बड़वानी। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर स्थित क्षेत्र पानसेमल में कोरोना संक्रमण फिर से गति पकड़ रहा है. पिछले दो सप्ताह में यहां 16 से ज्यादा व्यक्ति कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए हैं. यह आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है. यह क्षेत्र सहित जिलेभर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद किराड़े ने बताया कि खण्ड स्तर पर 384 संदिग्धों की जांच की गई. जिनमें 16 व्यक्ति संक्रमित पाये गये. आंकड़े पिछले 15 दिनों के हैं, जो दो केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल व स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में 10 से 24 फरवरी तक की जांच में पाये गये हैं. जिसमें पानसेमल केन्द्र पर कुल जांचें 261 व्यक्तियों में 6 और खेतिया केन्द्र पर कुल 123 में 10 व्यक्ति संक्रमित पाये गये.

कोरोना के कारण पाकिस्तान में अटका परिवार, 3 माह बाद हुई मुलाकात

वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या रोज़ाना बढ़ती जा रही है. जो क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है. इस स्थिति के चलते जांच बढ़ाने के साथ प्रदेश की सीमा चौकियों पर भी अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे इस संक्रमण को लेकर जनता में जागरूकता की कमी नज़र आ रही है. जो कोरोना महामारी से बेखौफ होकर शासन के निर्देशों की अनदेखी कर रही है. यही कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभागों को फिर से 'रोको-टोको अभियान' चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके पालन में नगर परिषदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है.

डॉ. अरविंद किराड़े ने बताया कि मध्य-प्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित होने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा है. जिसके लिए प्रशासन के निर्देश पर जांच में तेजी लायी जा रही है. सीमा से आने वालों का तापमान जांचने के लिए कर्मचारी तैनात किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details