मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में एक बार फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 24 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू - बड़वानी में एक बार फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

शनिवार शाम बड़वानी में जिला दण्डाधिकारी अधिकारी सभागृह आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसहमति से लिया गया.

Corona curfew
कोरोना कर्फ्यू

By

Published : May 16, 2021, 2:36 AM IST

बड़वानी। कोविड कर्फ्यू छटी बार बढ़ाया गया हैं. यह अब 24 मई की प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा. शनिवार शाम बड़वानी में जिला दण्डाधिकारी अधिकारी सभागृह आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसहमति से लिया गया. इस दौरान तय किया गया कि खेती, किसानी के समय को देखते हुए 17 मई से दोपहर 1 से 4 बजे तक कृषि आदान से सम्बंधित खाद-बीज-दवाई की दुकानें एवं विद्युत सामान की दुकानें खुली रहेगी. इस दौरान चिकित्सा और दवाई दुकानें पूर्व के समान अपने निर्धारित समयानुसार खुली रहेगी, जबकि फल, सब्जी और दूध की डिलेवरी पहले के सामान ही घर-घर जाकर की जा सकेगी. जबकि अन्य प्रतिबंध पहले के समान ही लागू रहेंगे.

ब्लैक फंगस पर फोकस

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ब्लेक फंगस के केस के मद्देनजर चिंता व्यक्त करने पर बताया गया, कि शासन स्तर पर इसके इलाज की व्यवस्था बड़े नगरों में की जा गई है. बतौर बड़वानी जिले में कोरोना मरीजों को दिये जाने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति के समय फ्लो मीटर में हर दिन नॉर्मल सलाइन बदलने के निर्देश दिये गये हैं. इसी प्रकार के निर्देश निजी चिकित्सा संस्थानों को भी दिये जा रहे हैं. जिससे ब्लैक फंगस के होने वाले कारकों को रोका जा सके. बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा खेतिया के कोविड केयर सेंटर को और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने के प्रश्न पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया, कि उस सेंटर पर और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन भेजी जायेगी.

कोरोना कर्फ्यू

बांटा जा रहा है खाद्यान्न निःशुल्क

बैठक के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समिति के अशासकीय सदस्यों से अनुरोध किया, कि बड़वानी जिले में उचित मूल्य दुकानों से गरीबों को प्रधानमंत्री की तरफ से दो माह का तथा मुख्यमंत्री की तरफ से तीन महीने का खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जा रहा है. इस कार्य में कही कोई कमी प्रदर्शित होती हैं, तो उसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन के संज्ञान में लाये. जिससे उक्त कमी को अविलम्ब दूर करते हुए शत्-प्रतिशत गरीबों को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details