बड़वानी।जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के दुरूपयोग की प्राप्त हो रही जानकारी के मद्देनजर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आकस्मिक रूप से बड़वानी नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 9 दुकानों को नियम विरूद्ध संचालित होते पाए जाने पर सील करवाया. वहीं उसमें से 3 दुकानदारों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगवाया. साथ ही इन समस्त दुकानदारों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन के तहत एफआईआर भी करवाने के निर्देश दिए.
- अनावश्यक घूमने वालो पर भी लगाया जुर्माना
इसी प्रकार कलेक्टर ने अनावश्यक रूप से सड़कों को घूम रहे मोटरसाइकिल सवारों को भी रोककर बाहर घूमने का आधार जाना. जिनके पास उचित आधार नहीं था, ऐसे 48 लोगों को रणजीत क्लब के अस्थाई जेल में भिजवाया. साथ ही चालानी कार्रवाई भी करवाई.