मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने की नियुक्ति बहाली की मांग, सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन - बड़वानी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी

जिला स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को हटाने के आदेश के बाद नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने नियुक्ति बहाल करने और बचा हुआ वेतन देने की मांग की. पढ़िए पूरी खबर...

barwani
बड़वानी

By

Published : Jul 1, 2020, 7:00 PM IST

बड़वानी। कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार ने जिले में संविदा पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की थी, जिनको हटाने संबंधी आदेश आने के बाद नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर सीएमएचओ को नियुक्ति बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा. नाराज स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब राष्ट्रीय आपदा के समय उन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमित लोगों की देश हित में सेवा की. ऐसे में अभी उनकी सेवाओं की और जरूरत है. लेकिन अचानक उन्हें बिना किसी कारण के हटा दिया गया है.

नियुक्ति बहाली की मांग

कई लोगों को वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है, जिन्हें मिला है उन्हें आधा अधूरा मिला है. स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी नियुक्ति फिर से बहाल करने के साथ वेतन की मांग की है. सीएमएचओ अनीता सिंगारे ने बताया कि इन स्वास्थ्य कर्मियों की 3 माह के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए थे, जो कि खत्म हो गया. राज्य सरकार को अप्रूवल के लिए पत्राचार किया गया है. अप्रैल के बाद इन कर्मियों को वापस रख लिया जाएगा. कुछ स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भी जल्द दिया जाएगा.

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य सरकार ने 3 माह के लिए संविदा पर विभिन्न वर्गों के स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त किया था. वहीं समय सीमा खत्म होने पर उनके नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए. साथ ही कई स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिला है, जिसकी भी मांग की गई. सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी दोबारा नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से अप्रूवल मांगा गया है, जिसके बाद ही समस्या का हल हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details