मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने कांग्रेस का प्रचार करने वाले कंटेनर को किया जब्त, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप - violence of code of conduct

बड़वानी। प्रदेश में आर्दश आचार सहिंता के उल्लंघन का एक ताजा मामला सामने आया है. बड़वानी जिले की जुलवानिया थाना पुलिस ने एक कंटेनर को कांग्रेस का प्रचार करते हुए जब्त किया है. कंटेनर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रचार वाला पोस्टर लगा था.

badwani

By

Published : Apr 15, 2019, 11:07 PM IST

बड़वानी। जिले से आर्दश आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बड़वानी की जुलवानिया थाना पुलिस ने एक कंटेनर को कांग्रेस का प्रचार करते हुए जब्त किया है. कंटेनर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रचार वाला पोस्टर लगा था.

कांग्रेस का प्रचार करता कंटेनर

जिले में आदर्श आचार संहिता के चलते जुलवानिया थाना पुलिस ने पुणे से ग्वालियर जा रहे कंटेनर को पकड़ने की कार्रवाई की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के चित्र वाले प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति वाहन चालक राजवीर सिंह तोमर से मांगी तो उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई अनुमित नहीं है. राजवीर सिंह ने बताया कि कटेंनर के पास कुछ लोग आए और कहा कि यह पोस्टर लगाना है और वो लोग पोस्टर लगाकर चले गए उन्होंने कहा कि इस कंटेनर के अलावा और कंटेनर पर भी पोस्टर लगाए गए है.

पुलिस ने चालक राजवीर सिंह निवासी ग्वालियर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details