बड़वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन के पास जामनिया गांव में एक कंटेनर में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि वर्लपुल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खाक हो गए.एक कंटेनर पूना से लखनऊ के लिए निकला था, जिसे पांच दिन के अंदर लखनऊ पहुंचना था. तभी सेंधवा के पास जामनिया गांव में कंटेनर में आग लग गई. आग बढ़ते देख ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि वर्लपुल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खा हो गए.
शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, 150 फ्रिज जलकर हुए खाक - 150 फ्रिज जलकर खाक
बड़वानी में एक कंटेनर में अचानक आग लग गई. जिसमें वर्लपूल कंपनी के 150 फ्रिज जलकर खा हो गए.
कंटेनर में लगी आग
वहीं आग देख ग्रामीणों ने ट्रक के अगले हिस्से को खेत से मोटर लगाकर बुझाना चाहा. लेकिन तब तक कंटेनर के अंदर रखे फ्रिज में आग लग चुकी थी. जिसके बाद आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं फायर बिग्रेड भी 30 मिनिट बाद देरी से पहुंची. आग बुझाने के बाद कन्टेनर को खाली कर दिया गया. ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
Last Updated : Jan 15, 2020, 8:05 PM IST