बड़वानी। कलेक्टर बड़वानी के निर्देश पर जनपद पंचायत पानसेमल में मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी योजना शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 500 किसान शामिल हुए. साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में आए थे. लेकिन स्वयं आयोजक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस कार्यक्रम में नदारद रहे. इतना ही नहीं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को भी उक्त आयोजन की जानकारी नहीं थी. शिविर में न किसी प्रकार बैठक की व्यवस्था थी और न हीं जल व्यवस्था की गई थी. जिससे किसानों में आक्रोश उत्पन्न हुआ. जिसे देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीपराव सितारों शितोले के नेतृत्व में जनपद पंचायत की तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जनपद पंचायत कार्यालय में तालाबंदी, CEO की लापरवाही से नाराज - barwani news
बड़वानी जिला की जनपद पंचायत पानसेमल की ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी की. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जनपद पंचायत CEO सौरभसिंह राठौड़ प्रशासनिक लापरवाही करते हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जनपद पंचायत कार्यालय में तालाबंदी
ब्लॉक अध्यक्ष दिलीपराव शितोले ने बताया कि CEO राठौड़ ने उक्त आयोजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. जिससे किसानों में आक्रोश उत्पन्न हुआ है. उक्त घटना को लेकर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल को मामले की शिकायत की गई है. जिस पर पंचनामा कर कलेक्टर बड़वानी को प्रेषित करने की बात कही गई है.