मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का BJP पर प्रहार, बोले- भाजपा सरकार में बिके राजा-महाराजा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़वानी में बयान देते हुए कहा कि कि भाजपा सरकार में सभी राजा-महाराजा ब्क गए है, लेकिन आदिवासी नहीं बिका.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 9:28 AM IST

बड़वानी।विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बड़वानी विधानसभा से सिलावद में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पूर्व भाजपा सांसद मकनसिह सोलंकी कांग्रेस में शामिल हो गए. सोलंकी में भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. बता दें कि भाजपा के अंदरखाने में मकनसिह के पार्टी छोड़ने की खबर काफी समय से चल रही थी, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन पर मनाने की भी कोशिश की थी. इसके अलावा जिलाध्यक्ष, पशुपालन मंत्री, पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य और लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद ने घर जाकर मान मनोव्वल की, लेकिन पूर्व सांसद ने आखिरकार पार्टी छोड़ ही दी.

राजा महाराजा बिक गए पर आदिवासी नहीं:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के सिलावद पहुंचे , जहां सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद मकनसिह सोलंकी ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि "राजा महाराजा बिक गए, लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका. किसी को 40 करोड़ किसी को 20 करोड़ का ऑफर दिया, लेकिन वह नहीं बिका. आज वह सभी विधायक हमारे साथ बैठे हैं.

ये भी पढ़ें

पीएम भी तो विदेश में जाकर बोलते हैं धन्यवाद:बड़वानी में कार्यकर्ता सम्मेलन में सिलावद पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जर्मन विदेश मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता पर टिप्पणी को लेकर धन्यवाद देने पर कहा "धन्यवाद ही तो दिया है. मोदी जी भी तो विदेशों में जाकर बोलते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details