बड़वानी। राजपुर विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कांग्रेस विधायक और कांग्रेसियों के साथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कोविड 19 के चलते हुई मौतों को लेकर FIR की मांग की है. कांग्रेस नेता अपने साथ लाए दस्तावेज के आधार पर कहा कि बड़वानी में एक हजार से ज्यादा मौते कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. जबकि राजपुर में ही 69 मौत हुई है. इसके उल्टे प्रशासन द्वारा जिले में अप्रैल से अब तक मात्र 82 मौत होना बताया है. इंडियन कोरोना वैरिएंट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने खुद स्वीकार किया है. जबकि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इसे छिपाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठी FIR और प्रदर्शन का दिखावा कर रही है.
हनीट्रैप मामले में होगा जल्द खुलासा
कोरोना से हुई मौत के आंकड़े प्रदेश सरकार छुपा रही है. मृतकों पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति कर रहे हैं. वही कांग्रेस के लोग और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोविड से हुई मौतों पर सवाल उठा रहे हैं तो विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है और महामारी में लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए लाखों लोगों की मौत हुई कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR कराई है, तो कहना है कि प्रदेश सरकार की लापरवाही से कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. मौतों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के खिलाफ जवाबदेही तय होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता का दावा- हजार से ज्यादा हुई मौत
चर्चा के दौरान वाला बच्चन ने दावा करते हुए कहा कि बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमण से एक हजार से ज्यादा मौते हुई है. जबकि उनकी विधानसभा राजपुर में कोरोना से 69 मौत हुई है. सरकार मात्र 07 मौत होना बता रही है. जिला अस्पताल में 154 मौत हुई है जबकि सरकारी इनी गिनी मौत बता रही है.