बड़वानी।जिले की पानसेमल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रभागा किराड़े के समर्थन में निवाली ब्लॉक पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उनके पास अभी समय है, वह घरवापसी कर लें. कांग्रेस की सरकार आने के बाद उनका ध्यान रखा जाएगा. गौरतलब है कि पानसेमल विधानसभा सीट में कांग्रेस से बागी हुए रमेश चौहान जो कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य भी है वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. Arun Yadav warned rebels
कांग्रेस की ही सरकार बनेगी :रमेश चौहान के बागी होने से कांग्रेस प्रत्याशी के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं. जिससे कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा मिलता नजर आ रहा है. अरुण यादव ने कहा कि हम बड़वानी जिले के चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे. कमलनाथ के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाएंगे. आदिवासी, दलित सबका विकास करने वाली सरकार बनाएंगे. नरोत्तम मिश्रा के कमलनाथ को लेकर भ्रष्टाचार वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह तो ऐसा हुआ कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.