बड़वानी। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.गोविंद मुजाल्दा ने नर्मदा किनारे वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है. जहां वे तपती धूप में घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने जनसंपर्क के दौरान चर्चा करते हुए फीका जनसंपर्क होने की बात पर उन्होंने क्षेत्र में शादियों के चलते अभी माहौल नहीं बनने की बात कही है.
साध्वी जैसा आचरण करें प्रज्ञा, राम मंदिर के पैसों से बीजेपी ने बना लिए कार्यालय- डॉ. मुजाल्दा - बड़वानी
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.गोविंद मुजाल्दा ने नर्मदा किनारे वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क शुरू किया, इस दौरान उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को साध्वी जैसा आचरण करने की कही बात.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिग्विजय सिंह को आतंकी बताने वाले सवाल के जवाब में मुजाल्दा ने कहा कि साध्वी को पता होना चाहिए आतंकी कैसा होता है, साध्वी है तो वैसा ही आचरण होना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को झूठा बताने के आरोप को लेकर कहा कि कांग्रेस ने 80 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं. वहीं बीजेपी ने राम मंदिर के रूपयों से अपने कार्यालय बना लिए और दूसरे को झूठा बताया जा रहा है.
बातचीत के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और बागी उम्मीदवार के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुखलाल परमार को चुनाव न लड़ने के लिए मना लेने की बात कह रहे हैं. बता दें सुखलाल परमार ने कांग्रेस और निर्दलीय दोनों तरह से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर उनके साथ खुलेआम धोखा करने का आरोप लगाया था.