मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक का प्रतिनिधि बताकर दबंगई करना युवक को पड़ा महंगा, थाने में शिकायत दर्ज - तथाकथित प्रतिनिधि की थाने में शिकायत

कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत का प्रतिनिधि बताकर स्थानीय कृषि उपज मंडी में नेतागिरी झाड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया. कर्मचारियों ने विधायक के कथित प्रतिनिधि के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

कथित विधायक प्रतिनिधि की थाने में शिकायत

By

Published : Sep 25, 2019, 10:19 PM IST

बड़वानी। सेंधवा में कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत का प्रतिनिधि बताकर एक युवक स्थानीय कृषि उपज मंडी में जाकर लगातार कर्मचारियों से पूछताछ, काम में हस्तक्षेप करता था, साथ ही मंडी सचिव को दबाव में लेकर सभी कर्मचारियों की गैरहाजिरी लगा देता था, कथित विधायक प्रतिनिधि की हरकतों से परेशान कर्मचारियों ने मिलकर उसके खिलाफ SDM और सेंधवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

कथित विधायक प्रतिनिधि की थाने में शिकायत


जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से विधायक का प्रतिनिधि बनकर विजय पाठक नाम का युवक कृषि मंडी कार्यालय पहुंच कर अनाधिकृत रूप से कर्मचारियों को परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं कथित विधायक प्रतिनिधि विजय पाठक ने मंडी अधिकारी से फील्ड में गए कर्मचारियों की अबसेंट भी लगवा रहा था.


लेकिन कार्यरत कर्मचारियों की गैरहाजिरी लगवाना कथित विधायक प्रतिनिधि विजय पाठक को भारी पड़ गया. मामले ने तूल पकड़ा तो कर्मचारियों ने विधायक के सामने उसकी जमकर खबर ली, एसडीएम से मिलने के बाद सभी कर्मचारियों ने सेंधवा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.


वही थाना प्रभारी टीएस डावर का कहना है, कि शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details