बड़वानी। सेंधवा SDM और तहसीलदार द्वारा गणतंत्र दिवस पर हर्ष फायर करने को लेकर बवाल मच गया है. सेंधवा से कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत ने सेंधवा एसडीएम तपस्या परिहार और तहसीलदार एसआर यादव के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत यह है पूरा मामला
26 जनवरी को सेंधवा में अनुविभागीय कार्यालय राजस्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्साह में एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित जेल प्रहरी से रायफल लेकर हवाई फायर किए थे. जब फायर करते फोटो विधायक ने देखा तो उन्होंने दोनों इनके विरुद्ध थाने पर शिकायत दर्ज करा दी.
कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत ने कहा कि अगर कोई दुर्भाग्यवश को जनहानि हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता. प्रशासनिक अधिकारियों का इस तरह का लापरवाही पूर्ण रवैया कतई नहीं होना चाहिए, विभाग को चाहिए की इनके खिलाफ कार्रवाई करे.