बड़वानी। कलेक्टर अमित तोमर ने निवाली , खेतिया और पानसेमल विकासखंड में अतिवर्षा से प्रभावित गांवों का दौरा कर खराब हो रही फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का लिया जायजा, अधिकारियों ने दिया जल्द सर्वे पूरा करने का आदेश - कलेक्टर अमित तोमर
कलेक्टर अमित तोमर ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतों के सर्वे कार्य का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
दरअसल कलेक्टर अमित तोमर जिले के विभिन्न गांवों के किसानों के खेतो में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के चल रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की, वही सर्वे के कार्य में संलग्न दल प्रभारियों को भी निर्देशित किया कि वे स्वयं दल के साथ खेतों में पहुंचकर सर्वे का कार्य करे, जिससे कोई भी पात्र किसान छूटने न पाये.
कलेक्टर ने विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम मतराला, बालझीरी के टाकली फलिया के खेतों में भी पहुंचकर लगी फसलों का निरीक्षण कर कृषकों को आश्वस्त किया, कि उनकी खराब हुई फसलों का सर्वे जल्दी से जल्दी पूर्ण करवाया जायेगा, जिससे जिले में हुई क्षति का आकलन पत्रक राज्य शासन को भेजा जा सके. वही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को भी निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान फसल बीमा कम्पनी के भी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से साथ रखा जाये. जिससे बीमाधारी कृषकों को हुई क्षति की प्रतिपूर्ति बीमा कम्पनी से क्लेम कर दिलवाया जा सके.