मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी कलेक्टर ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण, चावल की गुणवत्ता का किया मुआयना - Collector Shivraj Singh Verma

बड़वानी के तलुन गांव स्थित वेयर हाउस का कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने गोदामों में संग्रहित गेहूं, चना, चावल, शक्कर की क्वालिटी की जांच की.

Collector Shivraj Singh Verma inspected Talun Village Ware House
कलेक्टर ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 15, 2020, 8:31 PM IST

बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने तलुन गांव स्थित वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होनें कई गोदामों में संग्रहित गेहूं, चना, चावल, शक्कर की क्वालिटी की जांच की. वहीं स्टाॅक पंजी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहन को जब्त कर इस थाने पहुंचाने के निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर को निर्देशित किया कि वे ट्रक से संबंधित कागजातों का विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

कलेक्टर ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जांच के दौरान कलेक्टर ने गेहूं, चना, चावल, शक्कर के रैक में से सामग्री निकलवाकर क्वालिटी चैक की. कलेक्टर ने खाद्यान की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया. हालांकि चावल में 30 फीसदी से अधिक टूटे दाने पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पीडीएस से बांटे जाने वाले खाद्यान्न की क्वालिटी को अनिवार्य रूप से चेक किया जाए और मानक स्तर खाद्यान ही वितरित हो ये सुनिश्चित किया जाए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रैक में से कुछ बोरियों को निकलवाकर उनका वजन करवाया. जो सही पाया गया.

ट्रक को लेकर ठेकेदार का कहना है कि वो इसे दूसरे राज्य से खरीदकर लाया है. चूंकि अभी ट्रक से संबंधित कागजात नहीं बने हैं, इसलिये उसने परिसर में इसे खड़ा कर रखा था. कलेक्टर ने ठेकेदार को चेतावनी भी दी कि वे इस कार्य में संलग्न ट्रकों पर जानकारी युक्त बैनर और जीपीएस लगवाएं इसकी जानकारी एसडीएम को दें. जिससे ऑनलाइन सुनिश्चित किया जा सके कि खाद्यान्न लेकर ट्रक अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ निर्धारित वितरण केंद्र पहुंच रहा है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details