बड़वानी।जिला कलेक्टर ने जिले के सभी कोरोना रूम्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटलों के बाहर उपलब्ध बेड संख्या और शुल्क सूची प्रदर्शित न होने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निजी संस्थानों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी, कि वे तत्काल शुल्क सूची प्रदर्शित नहीं तो उनके संस्थान की मान्यता रद्द कर, संस्थान को बंद कर दिया जाएगा.
रविवार को दोपहर के बाद कलेक्टर ने दल के साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों का अचानक निरीक्षण कर, बनाए गए कोविड रूम्स का निरीक्षण किया. साथ ही भर्ती रोगियों के परिजनों से इलाज और लिए जा रहें शुल्क की जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल के परिसर में संचालित दवाई की दुकानों पर भी पहुंचकर उपलब्ध कोविड सम्बंधित दवाओं और उनके मूल्य का परीक्षण किया. इस दौरान किसी भी हॉस्पिटल में कोविड रूम में उपलब्ध और भरे हुए बिस्तर की जानकारी और शुल्क सूची का सार्वजनिक प्रदर्शन न होने पर कलेक्टर ने सम्बंधित संस्थानों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जल्द ही व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए. स्थिति में कठोर कदम उठाया जाएगा. जिसमें संस्थान की अनुमति निरस्त कर बंद करने जैसी कार्रवाई भी हो सकती है.