मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर ने किया निजी हॉस्पिटलों का निरीक्षण - mp news

बड़वानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनज़र कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर और मुख्य हॉस्पिटलों एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे के साथ बड़वानी नगर में संचालित सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों का रविवार को निरीक्षण किया.

Collector inspects private medical institutions
निजी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

By

Published : Apr 5, 2021, 1:24 PM IST

बड़वानी।जिला कलेक्टर ने जिले के सभी कोरोना रूम्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटलों के बाहर उपलब्ध बेड संख्या और शुल्क सूची प्रदर्शित न होने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निजी संस्थानों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी, कि वे तत्काल शुल्क सूची प्रदर्शित नहीं तो उनके संस्थान की मान्यता रद्द कर, संस्थान को बंद कर दिया जाएगा.

रविवार को दोपहर के बाद कलेक्टर ने दल के साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों का अचानक निरीक्षण कर, बनाए गए कोविड रूम्स का निरीक्षण किया. साथ ही भर्ती रोगियों के परिजनों से इलाज और लिए जा रहें शुल्क की जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल के परिसर में संचालित दवाई की दुकानों पर भी पहुंचकर उपलब्ध कोविड सम्बंधित दवाओं और उनके मूल्य का परीक्षण किया. इस दौरान किसी भी हॉस्पिटल में कोविड रूम में उपलब्ध और भरे हुए बिस्तर की जानकारी और शुल्क सूची का सार्वजनिक प्रदर्शन न होने पर कलेक्टर ने सम्बंधित संस्थानों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जल्द ही व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए. स्थिति में कठोर कदम उठाया जाएगा. जिसमें संस्थान की अनुमति निरस्त कर बंद करने जैसी कार्रवाई भी हो सकती है.

प्राइवेट अस्पतालों के भरोसे कोरोना संक्रमित मरीज, सरकारी खर्चे पर हो रहा इलाज

  • प्रारम्भ होगा आशाग्राम में 200 बिस्तरों का कोविड वार्ड

रविवार को ही कलेक्टर ने आशाग्राम संस्था के सौ बिस्तर के हॉस्पिटल का भी निरिक्षण किया. मौके पर उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हॉस्पिटल में फिर से सौ बेड का कोविड रूम की शुरुआत करें. जिससे नाम मात्र के शुल्क पर कोरोना रोगियों और सम्भावित कोरोना संक्रमण के रोगियों का उपचार बेहतर तरीके से हो सके.

  • सोमवार को आकस्मिक बैठक

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को दोपहर 3 बजे आकस्मिक बैठक की है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, आशाग्राम संस्था के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भाग लेकर तय करेंगे कि किस प्रकार आशाग्राम में 200 बिस्तरीय कोरोना कक्ष का शुभारम्भ किया जाए. जिससे नाम मात्र के शुल्क पर गरीबों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details