बड़वानी।मेडिकल कॉलेज की जमीन के लिए कलेक्टर अमित तोमर ने जिला मुख्यालय के पास तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन किया है, जिसके बाद जल्द ही इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जाएगा. जिससे बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को पुख्ता आधार मिल सके. वहीं इसके बाद कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे रोजगारमूलक कार्यों का भी जायजा लिया.
कलेक्टर तोमर ने जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम और बड़वानी तहसीलदार राजेश पाटीदार के साथ इस पहाड़ी पर फोर व्हीलर वाहनों के माध्यम से पहुंचकर पूरी पहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित तहसीलदार पाटीदार को निर्देशित किया कि वे तुरंत इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित करने की कार्रवाई करें.