मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए ये आदेश

By

Published : Jun 27, 2020, 9:26 PM IST

बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज की जमीन के लिए कलेक्टर अमित तोमर तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन किया. इसके साथ ही जल्द से जल्द जमीन को आरक्षित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Collector inspects 35 acres of land for medical college with administrative officials
कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए 35 एकड़ जमीन का किया निरीक्षण

बड़वानी।मेडिकल कॉलेज की जमीन के लिए कलेक्टर अमित तोमर ने जिला मुख्यालय के पास तलून की पहाड़ी पर 35 एकड़ जमीन का चयन किया है, जिसके बाद जल्द ही इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जाएगा. जिससे बड़वानी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को पुख्ता आधार मिल सके. वहीं इसके बाद कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे रोजगारमूलक कार्यों का भी जायजा लिया.

तलून की पहाड़ी पर जिला प्रशासन की टीम

कलेक्टर तोमर ने जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम और बड़वानी तहसीलदार राजेश पाटीदार के साथ इस पहाड़ी पर फोर व्हीलर वाहनों के माध्यम से पहुंचकर पूरी पहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित तहसीलदार पाटीदार को निर्देशित किया कि वे तुरंत इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित करने की कार्रवाई करें.

आरक्षण की कार्रवाई के बाद इस जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित किया जा सके और जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज बड़वानी में खोलने के प्रस्ताव में इसको उल्लेखित किया जा सके. ताकी बड़वानी में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल सके.

इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में रोजगार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. कलेक्टर अमित तोमर ने कहा, कोरोना संक्रमण के दौरान इन दिनों जिले में मनरेगा के अंतर्गत हजारों मजदूरों को काम मिल रहा है. वहीं अगर मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा हो जाती है तो यहां के मजदूरों को काम मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details