बड़वानी।कलेक्टर अमित तोमर ने राजपुर के नरावला में निर्माणाधीन कन्या आवासीय विधालय परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की हथौड़ी चलाकर गुणवत्ता को परखा. इसके अलावा उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के पदाधिकारियों को परिसर के अंदर स्थित छोटी पहाड़ी को समतल करवाने के लिए गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा, हथौड़ी चलाकर गुणवत्ता की जांच - मध्यप्रदेश न्यूज
बड़वानी में कलेक्टर अमित तोमर ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही खामियां पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने चलाया हथौड़ा
निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्ग के घुमाव को सीधा करने की मांग पर कलेक्टर ने मौके पर ही मौजूद निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया. जहां पर शासकीय भूमि उपलब्ध है, वहां आवश्यकता अनुसार मार्ग को सीधा करवाया जाए. साथ ही कलेक्टर ने सड़क को जल्द से जल्द पूरा कराने के आदेश दिए.
उन्होंने एक पटरी के सीमेंट कांक्रीट का काम पूरा होते ही दूसरी तरफ के काम को भी शुरू करवाया जाए.
Last Updated : Feb 15, 2020, 7:27 PM IST