बड़वानी। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर कुकरा बसाहट में स्थित समाधि पर पहुंचकर कलेक्टर अमित तोमर और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान मेधा पाटकर और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के भजन गाए. यहां महात्मा गांधी के साथ ही उनकी पत्नी कस्तूरबा बाई और निज सचिव महादेव भाई देसाई का भी समाधि स्थल है.
बड़वानी: कुकरा स्थित बापू की समाधि पर मेधा पाटकर ने अर्पित किया श्रद्धासुमन - barwani news
महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर कुकरा बसाहट में स्थित उनकी समाधि पर कलेक्टर अमित तोमर और मेधा पाटकर ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.
महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि कुकरा बसाहट से पहले महात्मा गांधी की समाधि नर्मदा किनारे स्थित राजघाट पर स्थापित की गई थी. लेकिन सरदार सरोवर बांध के डूब में आने से साल 2017 में इसे कुकरा में पुनर्स्थापित कर दिया गया है.
कलेक्टर अमित तोमर ने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलना जरूरी है. इस दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने भी महात्मा गांधी के विचारों को याद किया.
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:37 PM IST