बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने शुक्रवार को निवाली और पानसेमल जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मनरेगा और जल संरक्षण के क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों से चर्चाकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली.
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, मजदूरों से की चर्चा - बड़वानी न्यूज
बड़वानी में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने शुक्रवार को निवाली एवं पानसेमल जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मनरेगा और जल संरक्षण के क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया.
जल और मिट्टी संरक्षण के कार्य कर रहे ग्रामवासियों से भी चर्चाकर मजदूरी भुगतान संबंधित जानकारी ली. इसी इसके साथ ही अधिकारी विकासखंड पानसेमल के ग्राम मनकुई पहुंच. जहां निर्मित चेकडेम और गेबियन चेकडेम का निरीक्षण कर इनकी उपयोगिता के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी ली. वहीं ग्राम मनकुई एवं खडीखम में निर्मित शिरपुर पेटर्न पर निर्मित श्रंखलाबद्ध चेकडेम भी निरीक्षण किया.
स्कूल का किया निरीक्षण
अधिकारियों ने अपने दौरे के दौरान शासकीय हाईस्कूल वझर का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने स्कूल के शिक्षकों से विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के मद्देनजर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी ली. वहीं पालकों की अनुमति से स्कूल आये विद्यार्थियो से भी चर्चाकर उनका शैक्षणिक स्तर एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, शैक्षणिक सामग्री संबंधित चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने अपने दौरे के दौरान कई गांवों के घरों के सामने सूख रही मुंगफली और मक्का की क्वालिटी का भी निरीक्षण कर संबंधित रहवासियों से चर्चा की.