मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - अस्पताल का निरक्षण

बड़वानी में कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरक्षण किया. साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरक्षण

By

Published : Oct 6, 2019, 4:25 AM IST

बड़वानी। मौसमी बीमारियों के मद्देनजर कलेक्टर अमित तोमर ने रैन बसेरा, बस स्टैंड के बाद जिला अस्पताल का निरक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को हेल्थ एंड वेलनेस अभियान के तहत समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए.

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

जिला अस्पताल में कलेक्टर ने सबसे पहले पंजीयन कक्ष और दवाई वितरण केन्द्र पहुंचे थे. जहां उन्होंने केन्द्र में कार्यरत कर्मियों से दवाईयों के वितरण पर आवश्यक जानकारी ली. साथ ही भविष्य में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात कही, जबकि वितरित की गई दवाईयों की एक्सपायरी डेट की जानकारी ली.

फिर कलेक्टर ने केन्द्र में पदस्थ कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए एक्सपायरी डेट की दवा वितरित नहीं करने के निर्देश दिए. जिसके बाद वे ब्लड बैंक पहुंचे और रक्त की उपलब्धता की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रोगियों को दिए जा रहे भोजन की क्वालिटी को भी सुनिश्चित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details