मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने बच्चों से किया संवाद, शिक्षकों को दिया दिशा निर्देश - English language

बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया.

कलेक्टर ने छात्रों को पढ़ाया

By

Published : Nov 13, 2019, 8:59 PM IST

बड़वानी। कलेक्टर अमित तोमर ने ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के शासकीय प्राथमिक विद्यालय और नेस फलिया के आंगनबाड़ी का निराक्षण किया. जहां उन्होंनें विद्यार्थियों से चर्चा कर शैक्षणिक स्तर जांचा. साथ ही शिक्षकों को और मेहनत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने विद्यार्थियों के पास जमीन पर बैठकर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया.

कलेक्टर ने छात्रों को पढ़ाया

वहीं इस दौरान कलेक्टर अमित तोमर ने बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान की भी परीक्षा ली. छात्रों ने भी कलेक्टर को निराश नहीं किया और बारी- बारी से बोर्ड पर लिखे अंग्रेजी के शब्द को पढ़कर बताया. इसके आलावा छात्रों ने अपने अपने नाम भी लिख कर बताए. इस दौरान कई बच्चों में ज्ञान की कमी पाई भी पाई गई. जिसे लेकर कलेक्टर ने शिक्षकों को 1 माह में सुधारने के निर्देश दिए हैं.

स्कूल का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने आंगनबाड़ी को मिलने वाले राशि सहित अन्य हिसाब की जानतारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details