मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: मोयदा की स्ट्रीट वेंडर मंगला दीदी से CM शिवराज का वर्चुअल संवाद, जाना हाल - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 20 हजार स्ट्रीट वेंडर के खातों में बिना ब्याज के 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं. इस दौरान उन्होंने बड़वानी जिले के ग्राम मोयदा की स्ट्रीट वेंडर मंगला जाधव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीधी चर्चा की, और उन्हें बिना ब्याज की मिली राशि से अपनी होटल व्यवसाय के बारे में भी जानकारी ली.

CM Shivraj interacts with street vendor Mangla Didi from Moida
मोयदा की स्ट्रीट वेंडर मंगला दीदी से CM शिवराज ने किया वर्चुअल संवाद

By

Published : Dec 22, 2020, 4:21 PM IST

बड़वानी। जिले में पानसेमल के ग्राम मोयदा में रहकर होटल संचालित करने वाली मंगला दीदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. मंगला दीदी को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर के तहत बिन ब्याज के 10 हजार का लोन मिला था, जिससे उन्होंने अपने होटल व्यवसाय को बढ़ाया है. इसी के अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगला से चर्चा की.

मुख्यमंत्री शिवराज से बातचीत के दौरान मंगला दीदी ने बताया कि उनकी एक लड़की 11वीं और दूसरी 12वीं कक्षा में पढ़ती है और बेटे ने आईटीआई किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को बोर्ड एग्जाम के लिए अच्छी तरह से तैयार करना और कॉलेज खर्चे की फिक्र नहीं करना. सरकार की कई योजनाएं हैं उससे उनकी फीस भर दी जाएगी. मंगला दीदी ने बताया कि प्रतिदिन उनकी 500 से 700 रुपए की कमाई हो जाती है. जिससे उनका पांच सदस्यीय परिवार का गुजर-बसर हो जाता है.

मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज में कहा कि मंगला बहन आपका भी मंगल हो और अब अच्छे कचोरी समोसे बना कर सबका मंगल करें. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मोयदा आना होगा, मैं आपके घर आऊंगा. जिस पर सादगी भरे जवाब में मंगला दीदी ने कहा कि आना भैया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details