बड़वानी। जिले के बड़वाह से गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर हाइवे इन दिनों 'किलर हाइवे' के नाम से पहचाना जाने लगा है. यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. कई लोग इस हाइवे पर दुर्घटना के शिकार होकर मौत के मुंह में समा चुके हैं, इसके बाद भी प्रशासन इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लिहाजा, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए 8 वर्षीय दर्शिता तिवारी और दिव्यानी अग्रवाल ने हाइवे पर बने गढ्ढों में बैठकर समाजसेवियों को राखी बांधी.
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बने गड्ढे में बैठकर बच्चियों ने समाजसेवियों को बांधी राखी - Indore-Ichhapur Highway
बड़वानी जिले के बड़वाह में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर हो रहे गढ्ढों से परेशान दो बच्चियों ने दो समाजसेवियों को गड्ढे में बैठकर राखी बांधी.
इंदौर-इच्छापुर हाइवे के गड्ढे में बैठकर बच्चों ने राखी बांधी
सरकार और अधिकारियों का ध्यान हाइवे की ओर खींचने के लिए 8 वर्षीय दर्शिता तिवारी और दिव्यानी अग्रवाल ने समाजसेवी कपिल तिवारी (गड़बड़ सेठ) और जाकिर हुसैन को नगर के महेश्वर चौराहे पर गड्डों में बैठाकर राखी बांधी है. साथ ही हाइवे पर भी राखी चढ़ाई है. जिसे देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां हर कोई शासन-प्रशासन को कोसता नजर आया. वहीं राखी बंधवाने के बाद दोनों समाजसेवियों ने खण्डवा रोड जनपद पंचायत के सामने के गड्डो को भरा.