बड़वानी। जिला अस्पताल में वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित बच्चों का फर्श पर इलाज किया जा रहा है. इसे लेकर सीएमएचओ का कहना है कि अभी बच्चों का इलाज करवाने के लिए बेड की व्यवस्था करवाई जा रही है. बच्चों का इलाज फर्श पर चल रहा है. इसकी जानकारी लगी है. इस संबंध में सीवील सर्जन को इस बारे में अवगत करवाया गया है. इसे लेकर दूसरी व्यवस्था की जा रही है.
40 बिस्तरों की सुविधा, 50 से अधिक बच्चे भर्ती
मौसम परिवर्तन से सर्दी-खांसी और बुखार का वायरल तेजी से फैल रहा है. इसमें मुख्य रूप से छोटे बच्चे अधिक संक्रमित हो रहे हैं. इसके कारण जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में क्षमता के मुकाबले दो से तीन गुना बच्चे उपचार के लिए भर्ती हो रहे हैं. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को 20 बिस्तरों वाले शिशु वार्ड को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में स्थानांतरित कर 40 बिस्तरों क्षमता की है. लेकिन फिर भी बच्चों का इलाज जमीन पर बेड बिछाकर किया जा रहा है.