मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन, प्रभारी मंत्री और गृहमंत्री हुए शामिल

सेंधवा में मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन और प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किसानों को संबोधित किया.

Chief Minister Jai Kisan Crop Loan Waiver Scheme Program
मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम

By

Published : Feb 10, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:36 PM IST

बड़वानी।सेंधवा में आयोजित मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और बड़वानी जिले की प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ शामिल हुईं. कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित किया. साथ ही सेंधवा विकासखंड के 1382 किसानों को द्वितीय चरण के कर्ज माफी में करीब दस करोड़ के चेक वितरित किए. कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बजट सत्र में वन अधिकार अधिनियम 2006 को प्रदेश में लागू करने जा रही है.

मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम


जय किसान कर्ज माफी योजना कार्यक्रम में गृहमंत्री ने मंच से कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी पूरे देश में वन अधिकार अधिनियम 2006 लागू किया गया था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसे लागू नहीं किया था. 2003 में भाजपा किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर सत्ता में आई. वहीं वर्ष 2008 में विधानसभा चुनाव के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में 50 हजार सुई से लेकर ट्रैक्टर तक का कर्ज माफ करने की घोषणा थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.


कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तथाकथित जगत मामा की उपाधि देते हुए कहा कि उनके शासन में भांजियों की बड़ी दुर्दशा हुई थी. प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने घोषणा तो खूब की, लेकिन बजट में कुछ नहीं रखा था. प्रदेश का विकास करना मुख्यमंत्री कमलनाथ के बूते की बात है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details