मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीबीएसई नेशनल वालीबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मैचों के साथ हुआ समापन - फाइनल मैच

बड़वानी के सेंधवा के निजी स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ, जहां विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.

सीबीएसई नेशनल वालीबॉल चेम्पियनशिप का हुआ समापन

By

Published : Nov 17, 2019, 5:45 PM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा के निजी स्कूल में पांच दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैचों के साथ समाप्त हुआ. इस वालीबॉल चैम्पियनशिप में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा खाड़ी देशों से टीमों ने भाग लिया था, वहीं 5 दिन में सीनियर जूनियर वर्ग के बीच खेले गए मैचों के उपरांत फाइनल मैच के बाद विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.

सीबीएसई नेशनल वालीबॉल चेम्पियनशिप का हुआ समापन


बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल के सेंधवा में सीबीएसई के देश ही नहीं बल्कि विदेशों की वॉलीबॉल टीमों ने भी खेल में हिस्सा लिया. देश के विभिन्न राज्यों की 85 तथा 11 देश की टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुई, इस चैम्पियनशिप में अंडर 17 से 19 वर्ग की महिला-पुरुष टीमों ने भाग लिया. अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details