मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद की टीकाकरण की अपील पर भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर मामला दर्ज - राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास में जुट गया है. इस बीच राज्यसभा सांसद की टीकाकरण की अपील पर भ्रामक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी

By

Published : Apr 19, 2021, 1:33 AM IST

बड़वानी।कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने अपनी सोशल मीडिया पर सभी क्षेत्रवासियों से कोरोना टीका लगवाने और सुरक्षित रहने का आव्हान किया था, उनके आव्हान पर भ्रामक टिप्पणी करने वाले 2 लोग संदीप पाटीदार, दिलीप पंवार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सम्भवतः यह देश का पहला मामला होगा, जहांं राज्यसभा सांसद की शिकायत पर पुलिस ने करोना टीकाकरण के भ्रामक टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं अन्य संदेश का भी पुलिस द्वारा परीक्षण किया जा रहा हैं, इस दौरान जो और संदेश भ्रामक पाए जाएंगे , उन संदेशकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

अपील के जवाब में भ्रामक टिप्पणी

दरअसल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने लोगों से कोरोना टीका लगवाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अपील की थी. जिस पर संदीप पाटीदार ने अपनी भ्रामक टिप्पणी कर लिखा, 'मौत का टीका है सर, जिसे लग रहा है, वही मर रहा हैं. हमारे मध्य-प्रदेश में बहुत सारे लोग बीमार हो गए.' इसी प्रकार दिलीप पंवार ने लिखा, जिनको टीका लगवाया, वहीं मौत के घाट उतर गये, कोरोना वैक्सीन तो आ नहीं रही, फिर तो आप लोग टीके लगवाने को बोल रहे हैं, जिन-जिन लोगों ने टीके लगवाये वह शमशाम घाट में आराम से सोये हुये हैं.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस पर सांसद डॉ. सोलंकी ने इस संदेश का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस अधीक्षक बड़वानी को तत्काल कार्रवाई करवाने हेतु भेजा था. इस पर पुलिस ने बड़वानी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, 54 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है. पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया, कि इस प्रकार भ्रामक टिप्पणी और संदेश करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने आमजनों से भी आव्हान किया, कि यदि उनके संज्ञान में भी इस प्रकार के संदेश हैं, तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने क्षेत्र के थाने में जमा कराएं। जिससे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके.

सांसद ने सभी लोगों से की टिकाकरण कराने की अपील

राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने इस कार्यवाही के पश्चात् पुनः आमजनों, मित्रों से आव्हान किया हैं, कि करोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है. अतः वे अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र पर पहुंंचकर इसे लगवाएं, जिससे वे और उनका परिवार, समाज-ग्राम-अपना जिला भी कोरोना मुक्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details