बड़वानी।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कंटेनमेंट एरिया के कई इलाकों में सर्वे किया. शहर में आज कुल 6,118 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.
बड़वानी में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग, छह हजार लोगों की हुई जांच - कंटेनमेंट एरिया
शहर में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है. जिला प्रशासन ने प्रभावितों के घर को ईपी सेंटर घोषित करने के बाद कंटेनमेंट एरिया का सर्वे शुरू कर दिया है. शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सर्वे किया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया सर्वे
इस दौरान कुल 1,363 मकानों का सर्वे किया गया. स्क्रीनिंग के दौरान 770 बुजुर्ग और 1,486 बच्चों की भी जांच की गई. जब तक स्क्रीनिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक सर्वे का काम जारी रहेगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे ने बताया कि सर्वे के दौरान 26 लोगों को सर्दी-खांसी-जुकाम और 473 लोगों को बीपी शुगर होना पाया गया. स्क्रीनिंग के दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाए गए.